मेरठ। पानीपत से घर के लिए निकला युवक पैदल ही मेरठ पहुंचा, ट्रैफिक पुलिस ने युवक को खाना खिलाने के बाद पैसे भी दिए।
बदायूं का रहने वाला साधू पुत्र श्री पाल 23 मार्च को पानीपत से अपने घर के लिए निकला था, लेकिन लाकआउट घोषित होने के बाद उसे यातायात का कोई जरिया नहीं मिला, इसके बाद साधू पैदल ही पानिपत से बदायूं के लिए निकल पड़ा। बुधवार की सुबह वह मेरठ पहुंचा तो ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और उससे जानकारी ली। इसके बाद जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस ने पहले तो साधू को भरपेट खाना खिलाया उसके बाद कुछ पैसे भी दिए साथ ही उसके घर जाने की व्यवस्था करने की भी कोशिश की जा रही है।
ट्रैफिक पुलिस की दरिया दिली, पैदल बदायूं जा रहे यूवक को मदद दी