मेरठ छावनी वार्ड न.03 के अंतर्गत श्रीमती बीना वाधवा जी पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद् मेरठ के नेतृत्व मे पूरे वार्ड न. 03 को सैनैटाइज किया गया और जनता से अपील की गई की आप लोग अपने अपने घरों मे रहे बाहर न निकले। कैंट बोर्ड की टीम का सहयोग के लिए अमित कुमार दीपक कुमार, भूषण वाधवा व राहुल गुप्ता का योगदान
मेरठ छावनी वार्ड न.03 को सैनैटाइज किया गया