खुले में फेंका मिला बच्चे का शव, कुत्ते के जबड़े से छुड़ाकर किया अंतिम संस्कार
पिथौरागढ़ के रामेश्वर घाट में किसी ने नन्हे बच्चे का शव खुले में फेंक दिया था। जब एक कुत्ता बच्चे के शव को जबड़ों में उठाकर ले जाने लगा तो कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी। काफी दूर तक पीछा करने के बाद कुत्ते के जबड़ों से शिशु का शव छुड़ाया जा सका।
 

मंगलवार को यशवंत महर और उनके साथी शव यात्रा में रामेश्वर घाट गए थे। इसी दौरान उन्होंने एक कुत्ते को अपने जबड़ों में कपड़ों में लिपटे शिशु को ले जाते देखा।


काफी मशक्कत के बाद बच्चे का शव छुड़ाया जा सका



कुत्ते ने शव के सिर को जबड़ों से पकड़ रखा था। यह देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। यशवंत और उनके साथियों ने मासूम बच्चे का शव कुत्ते के जबड़ों से छुड़ाने के लिए प्रयास किए।

यह देख वह कुत्ता भी हमलावर हो गया। काफी मशक्कत के बाद कुत्ते के जबड़ों से बच्चे का शव छुड़ाया जा सका। शिशु के शव का बाद में अंतिम संस्कार किया गया।